geet gata hoo mai......

headlines

Wednesday, April 26, 2023

डालसी दरयानी -- जूनियर मिस इंडिया 2023 बनी छतीसगढ़ गौरवन्तित हुआ


*रायपुर की 11वर्ष की डॉल्सी दरयानी को जूनियर मिस इंडिया के खिताब से नवाज़ा*
*सुहिणी सोच की जूही दरयानी की सुपुत्री डॉल्सी दरयानी बनी जूनियर मिस इंडिया*
रायपुर की डॉल्सी दरयानी जूनियर मिस इंडिया 2023के खिताब से  नवाजी गई जो श्री प्रकाश दरयानी वा जूही दरयानी की सुपुत्री हैं।2023में माई सिटी इवेंट के अंतर्गत पूरे साल सम्पूर्ण भारत में ऑडिशन हुए वे शहर थे कानपुर चंडीगढ़ कोलकाता बेंगलुरु सूरत नागपुर रायपुर में ये ऑडिशन 2अक्टूबर 2022 को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में हुआ था।इन ऑडिशन के बाद मुंबई में 23अप्रैल को नेस्को  आडिटोरियम गोरेगाव में इसका ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ।जिसमे इस इवेंट के जज अभिनेत्री नेहा धूपिया और मिस यूनिवर्स नोयनिता लोध  एवं किड्स ड्रेस डिज़ाइनर  थी।इस इवेंट में छत्तीसगढ़ से भिलाई बिलासपुर दुर्ग व धमतरी से प्रतिभागी पहुंचे।जूनियर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के फाइनल में चार राउंड रखे गए जिनके आधार पर इनका चयन किया गया वे थे टेलेंट ,कल्चरल ,वेस्टर्न ड्रेस राउंड एवं गाउन राउंड।इसमें अलग अलग उम्र वर्ग के अनुसार राउंड थे 4-6वर्ष ,7-9 वर्ष,वा 10-12 वर्ष तथा 13-15वर्ष के उम्र वर्ग शामिल किए गए।सभी उम्र वर्ग  में तीन विनर हुए डॉल्सी दरयानी का चयन 10-12 वर्ष वाले ग्रुप से हुआ डॉल्सी दरयानी अपनी 6वर्ष की उम्र से ही मिस जूनियर छतीसगढ़, फ़ेस ऑफ़ श्री शिवम्  , मिस सेंट्रल छतीसगढ़  का ख़िताब जीता  एवम् अभिनेत्री स्वरा भास्कर  के साथ सिरीज़ “मिसेज़ फलानी “में ऐक्ट कर चुकी है
डॉल्सी दरयानी की इस उपलब्धि से सुहिणी सोच सदस्यगण में  ख़ासा उत्साह देखा गया क्योंकि सुहिणी सोच की कार्यशैली ही ऐसी है की अपने सदस्य एवं उनके परिवार जन की प्रतिभा को निखारने का मौक़ा दिया जाता है । सुहिणी सोच की फाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष करिश्मा कमलानी पूर्व अध्यक्ष विध्या गंगवानी सचिव दीक्षा बुधवानी आरती मयानी एवं अनेक सदस्यगण ने बधाइयाँ प्रेषित की तथा फ़ाउंडर मनीषा तारवानी एवं अध्यक्ष करिश्मा कमलानी ने घोषणा की आगामी कार्यक्रम में डॉल्सी दरयानी  का सम्मान किया जाएगा ताकि अन्य सदस्यगण के बच्चों को भी प्रेरणा मिले दरियानी परिवार ने डॉल्सी दरयानी  के मुंबई से  रायपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया जिसमे मुख्य रूप से हरीश निकिता दरयानी  ,भावनामहेश दरयानी सरिता दरयानीं। वर्षा आशीष दरयानीं वंशिका  महक  मुस्कान  आशवी आयुष  आरूष  अंश आदर्श  ,दरयानी रिचा अमन आडवाणी  मिसेज़ रेखा कटारिया  मिसेज़ हिना  लालवानी  ,पिंकी अठवानी   मिसेज़ रिया विवेक  वरदान रामानी ,  एवम् अन्यं दोस्त रिश्तेदार शामिल हुये परिवार में उत्त्सव का माहोल रहा

यह प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच मीडिया प्रभारी आरती मायनीं ने प्रेषित किया ।

आरती मायनीं
सुहिणी सोच मीडिया प्रभारी 
+91 98279 31731

Saturday, March 11, 2023

सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा विभाग छ.ग. श्री एम. एल. कोटवानी जी को सहपरिवार सादर आमंत्रण*

🙏🏻🌹 जय झूलेलाल 🌹🙏🏻*
*सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा विभाग छ.ग. श्री एम. एल. कोटवानी जी को सहपरिवार सादर आमंत्रण*

*पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर* द्वारा आयोजित *10 दिवसीय चंड्र जो मेलो* के आमंत्रण एवं *पंचायत के एप* के शुभारंभ की कड़ी में 
आईपीएस अधिकारी *सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा विभाग छ.ग. आदरणीय श्री एम. एल. कोटवानी जी* को सहपरिवार सादर आमंत्रित किया गया।
*और सर से 22 मार्च को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में upsc, cgpsc हेतु बच्चों का मार्गदर्शन करने हेतु भी निवेदन किया गया।*


*🙏🏻🌹 PSPMNR सूचना 🌹🙏🏻*

पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा की पूरी टीम को सहपरिवार सादर आमंत्रण

*🙏🏻🌹 जय झूलेलाल 🌹🙏🏻*
*वरिष्ठ समाजसेवी श्री आनंद कुकरेजा जी, एस. पी, साहब श्री राजेश कुकरेजा जी, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद श्री अजित कुकरेजा जी एवं पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा की पूरी टीम को सहपरिवार सादर आमंत्रण*

*पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर* द्वारा आयोजित *10 दिवसीय चंड्र जो मेलो* के आमंत्रण एवं *पंचायत के एप* के शुभारंभ की कड़ी में 
*पूज्य सिंधी पंचायत तेलीबांधा* के *मुखी साहब आदरणीय श्री बंसन्त कुकरेजा जी*, वरिष्ठ समाजसेवी *आदरणीय श्री आनंद कुकरेजा जी*, एस. पी. साहब *आदरणीय श्री राजेश कुकरेजा जी* एवं एमआईसी सदस्य व पार्षद *आदरणीय श्री अजीति कुकरेजा जी* को पूरी टीम सहित सहपरिवार सादर आमंत्रित किया गया।
*🙏🏻🌹 PSPMNR सूचना 🌹🙏🏻*