geet gata hoo mai......

headlines

Thursday, March 24, 2022

निशक्तजनों के साथ होली मनाने का अनुकरणीय प्रयास कोदा घाट में

*समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती सिनीवाली गोयल ने होली का त्यौहार दिव्यांग बच्चों एवं वृद्धजनों के साथ विभाग द्वारा संचालित श्रवण एवं दृष्टि बाधितार्थ विशेष विद्यालय कोदाभाट में मनाया । दिव्यांग बच्चों के साथ वृद्धजनों ने त्योहार बहुत हर्ष और उल्लास से मनाया। दिव्यांग बच्चों के साथ होली मनाकर वृद्धजन आत्म विभोर हो गए। यह एक प्रयास है जिससे नई पीढ़ी अपने बुजुर्गों के साथ का महत्व समझ सके और वृद्धाश्रम में रहने वाले बुज़ुर्गों को परिवार जैसा अनुभव हो सके।*

Wednesday, March 16, 2022

*"सुहिणी सोच की होली प्यार और अपनत्व के रंगों से सराबोर*"

*"सुहिणी सोच की होली प्यार और अपनत्व के रंगों से सराबोर*"

   सुहिणी सोच संस्था द्वारा होली पारिवारिक मिलन का कार्यक्रम स्वामी हरिगिरी महाराज धर्मशाला ,शक्तिधाम तेलीबांधा में मनाया गया।प्यार  व अपनत्व के रंगों  से सराबोर इस होली मिलन कार्यक्रम में सभी ने रंगों से एक दूसरे को रंग दिया,और खूब धमाल और  मस्ती की।जिसमे  बच्चो का डांस,ग्रुप डांस,कपल गेम ने सबको आनंदित किया ।रंगों के इस त्यौहार होली में  उपस्थित सभी लोगो ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और  कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से  सीए चेतन तारवानी जी,सुहिणी सोच की संस्थापक  मनीषा तारवानी जी,पूर्व अध्यक्ष काजल लालवानी जी एवम्  साथ ही अध्यक्ष विद्या गंगवानी ,सचिव करिश्मा कमलानी , उपाध्यक्ष नीलिमा आहूजा और कार्यक्रम निर्देशिका हर्षा भावनानी और शालिनी पृथ्यानी सहित संस्था के सभी सदस्य अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित थे।सभी लोगो ने आपस में एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी और इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाया।कार्यक्रम के अंत में सचिव करिश्मा कमलानी ने उपस्थित सभी सदस्यों  व अतिथियों का आभार प्रकट किया।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।


माही बुलानी
मीडिया प्रभारी
+91 9993150008

सरण्डी अंतागढ़ में निशक्त वर्ग के लिए समाज कल्याण विभाग का जनकल्याणकारी कार्यक्रम सम्पन्न

समाज कल्याण विभाग द्वारा दिनाँक 16.03.22 को दूरस्थ स्थान ग्राम पंचायत सरण्डी अन्तःगढ़ जहाँ से दिव्यांग, वृद्ध एवं निराश्रित लोग चलकर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तक नहीं पहुंच पाते और वो शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं ऐसी जगह सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन निराकरण एवं दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत प्रमाणीकरण/UDID कार्ड बनाये जाने हेतु ब्लॉक स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। 
    उक्त कार्यक्रम में 190 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ जिसमें 129 हितग्राहियों का मेडिकल प्रमाण पत्र  एवं  56 हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 90 हितग्राहियों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया दिव्यांग हितग्राहियों में से 1 हितग्राहियों को सीपी चेयर , 2 हितग्राहियों को व्हीलचेयर,  4 हितग्राहियों को छड़ी तथा  3 हितग्राही को बैसाखी प्रदान किया गया ।
    उक्त कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत सरण्डी जोहित कुमार राणा, सरपंच ग्राम पंचायत कलेपरस श्रीमती देवशिला मरकाम उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल, एवं समाज कल्याण विभाग तथा जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

माही बुलानी एवं ज्योति बुधवानी को बेस्ट ऑफ़िसर अवार्ड तीस नए सदस्यों ने लीं शपथ *

*माही बुलानी एवं ज्योति बुधवानी को बेस्ट ऑफ़िसर अवार्ड तीस नए सदस्यों ने लीं शपथ *

*महिलाओं के हुनर क़ो निखारने एवं उनके ज्ञानवर्धन में लगी है सुहिनी सोच*- दीपिका शदाणी भाभी माँ 

*सिंधी संस्कृति सभ्यता एवं भाषा क़ि रक्षा एवं विकास में सही भूमिका निभा रही है सुहिणी सोच*- श्रीचंद सुंदरानी 

सुहिनी सोच संस्था का तृतीय  शपथ ग्रहण एवम् सम्मान समारोह वृंदावन हॉल ,सिविल लाइंस में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल सांई जी की आरती एवम् सिंधी प्रश्नोत्तरी से की गई,तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी जी ने कहा कि,हमारी सुहिनी सोच संस्था महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करती है,जिसके द्वारा हर महिला अपने घर के साथ साथ समाज व देश में भी अपना योगदान दे सकती है।साथ ही सिंधी भाषा में कार्यक्रमों द्वारा , सिंधी भाषा व सिंधी संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की बात कही।
संस्था की अध्यक्ष काजल लालवानी द्वारा स्वागत भाषण,सचिव माही बुलानी द्वारा वर्ष भर के कार्यों का विवरण एवम् कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा द्वारा  संस्था की आय -व्यय की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सिंधी नाट्य प्रदर्शन एवम् डांस भी किया गया ,जिसका मुख्य उद्देश्य सुहिनी सोच संस्था के कार्यों से अवगत कराना , एवम् सिंधी भाषा व संस्कृति का विकास करना था।
इस कार्यक्रम में विभिन्न  क्षेत्रों से चुनी गई पाँच महिलाओं क़ो श्रेष्ठ सिंधी अवार्ड से नवाजा गया।जया गोकलानी याशिका इसवानी काजल सचदेव नीलम वाधवानी एवं इशानी तोलानी  साथ ही सुहिनी सोच का श्रेष्ठ ऑफिसर अवार्ड माही बुलानी एवम् ज्योति बुधवानी को दिया गया।
इस कार्यक्रम में नई अध्यक्ष विद्या गंगवानी ने  शपथ ली,साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने एवम्  
 30 नए  सदस्यो ने  भी शपथ ली।
नई कार्यकारिणी में सचिव 
करिश्मा कमलानी,उपाध्यक्ष पल्लवी चिमनानी,नीलिमा आहूजा,ज्योति बुधवानी,जूही दरयानी,दीक्षा बुधवानी
 एवम् निर्देशिका कृतिका बजाज ,मुस्कान लालवानी पूनम बजाज सोनिया इसरानी तमन्ना जसवानी शालिनी पृथ्यानी लक्ष्मी बजाज एकता जसवानी रेखा पंजवानी आरती मयानी कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा मीडिया प्रभारी माही बुलानी नेहा पंजवानी  एवम् संगीता पुरी सहसचिव आरती कोडवानी एवम् ग्रीटर सोनम माधवानी है।कार्यक्रम का संचालन सोनम माधवानी एवम् आरती कोडवानी ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ से    दीपिका शदाणी जी जिन्होंने कहा महिलाओं के हुनर क़ो निखारने एवं उनके ज्ञानवर्धन में लगी है सुहिनी सोच जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा इसलिए सुहिणी सोच क़ी सदस्यता में निरंतर वृधि हो रही है  , छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी जी ने बताया सिंधी संस्कृति सभ्यता एवं भाषा क़ि रक्षा एवं विकास में सही भूमिका निभा रही है सुहिणी सोच । यदि ऐसा प्रयास महिलाओं द्वारा किया जाता तो हमें अब भाषा के विलुप्त होने का डर नहीं है , भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन तारवानी जी कहा हर किसी के अंदर लीडर विद्यमान है बस ज़रूरत उसे जगाने कीं ज़ो सुहिणी सोच संस्था बेहतर ढंग से कर रही है  , डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा जी एवम् डॉ. संजय लालवानी जी  भी उपस्थित हुए।साथ ही विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवम् सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक एवम् समाजसेवी उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में सुहिनी सोच की पूरी टीम अपने परिवार के साथ उपस्थित थी।कार्यक्रम की समाप्ति नवनिर्वाचित  सचिव करिश्मा कमलानी ने आभार व्यक्त कर किया।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिनी सोच की मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

माही बुलानी
मीडिया प्रभारी
+91 9993150008

Friday, March 11, 2022

सम्पूर्ण कार्यक्रम को सिंधी भाषा मे संचालित कर बेमिसाल उदाहरण पेश करेंगे*- मनीषा तारवानी


*सुहिणी सोच का तृतीय शपथ ग्रहण आज

 सम्पूर्ण कार्यक्रम को सिंधी भाषा मे संचालित कर बेमिसाल उदाहरण पेश करेंगे*-  मनीषा तारवानी 

सुहिणी सोच महिलाओं की संस्था का आज 12 मार्च शाम 6 बजे तृतीय शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह वृंदावन हॉल सिविल लाइन में  आयोजित होगा ।
संस्था की फ़ाउंडर मनीषा तारवानी ने बताया कि हमारी महिलाओं में अपनी बोलीं एवं सभ्यता के प्रति अदभुत प्रेम है ज़रूरत है तो उन्हें सिर्फ़ व्यवहार में लाने की। शपथ ग्रहण में आज हमारी महिलायें पेश करेंगी अपनी बोली एवं सभ्यता का बेहतर मिसाल, पूरा कार्यक्रम सिंधी भाषा में ही संचालित होगा तथा सिंधी भाषा में नाट्य प्रदर्शन की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें समाज के हित के लिए उच्च नैतिक संदेश दिया जाएगा।
झूलेलाल साईं की आरती के बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारम्भ होगा ।
सचिव एवं कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट के बाद अध्यक्ष काजल लालवानी द्वारा अपने कार्यकाल की रिपोर्ट के साथ सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों से पाँच श्रेष्ठ सिंधी महिलाओं का सम्मान होगा तत्पश्चात नयी अध्यक्ष विद्या गंगवानी उनकी टीम तथा 27 नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा ।
मनीषा तारवानी आगे बताती है  महिलाओं में हुनर का ख़ज़ाना है बस आवश्यकता है उसे निखारने की उसे प्लेटफॉर्म देने की और मैं विश्वास दिलाती हूँ सुहिणी सोच ऐसा प्लेटफॉर्म देगी ताकि उनकी योग्यता का प्रयोग उनके स्वयं के लिए उनके परिवार के लिए समाज के लिए एवं देश के लिए उपयोगी एवं सकारात्मक होगा । 
आयोजन में मुख्य रूप से संत युधिष्ठिर लाल जी, दीपिका शदाणी जी, छतीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी , भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी  एवं डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा डॉ. संजय लालवानी एवं सुहिणी सोच के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहेंगे इसके अलावा समाज के  गणमान्य नागरिक विभिन्न संस्थाओं के  अध्यक्ष एवं मुखी गण भी शिरकत करेंगे । 

प्रेस विज्ञप्ति ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*                  
93039 09300                   मीडिया प्रभारी

Tuesday, March 8, 2022

सुहिणी सोच तृतीय शपथ ग्रहण में पाँच श्रेष्ठ**सिंधी महिलाओं का सम्मान करेगी*

*सुहिणी सोच तृतीय शपथ ग्रहण में पाँच श्रेष्ठ*
*सिंधी महिलाओं  का सम्मान करेगी*

सुहिणी सोच तृतीय 
 शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 12 मार्च शनिवार को शाम 6:00 बजे वृंदावन हॉल सिविल लाइन में किया जा रहा है।
संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने बताया कि सम्मान हेतु 18 से 45 वर्ष आयु तक की उन  पांच राष्ट्रस्तरीय सिंधी महिलाओं को चयनित किया जाएगा जो शिक्षा (प्रशासनिक सेवा) खेलकूद ,व्यवसाय, कला या समाज सेवा में श्रेष्ठ हो इसके लिए महिला स्वयं भी आवेदन दे सकती है, अवार्ड हेतु कमेटी द्वारा निर्णय लिया जाएगा। सम्मान शॉल,श्रीफल एवं मोमेंटो से संतों एवं अतिथियों के हाथों दिया जाएगा।
आयोजन में अतिथियों के रूप में संत साईं श्री डॉक्टर युधिष्ठिर लाल शदाणी,श्रीमती दीपिका शदाणी,छत्तीसगढ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चेतन  तारवानी,डेप्युटी कलेक्टर रंजना आहूजा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ झूलेलाल साईं की आरती से होगा तत्पश्चात सुहिणी सोच के सदस्यों द्वारा नाट्य प्रदर्शन की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें समाज के हित के लिए उच्च नैतिक संदेश दिया जाएगा। अध्यक्ष काजल लालवानी के भाषण के बाद वार्षिक लेखा जोखा रिपोर्ट माही बुलानी के द्वारा पढ़ी जाएगी। यह जानकारी प्रोग्राम डायरेक्टर सोनम माधवानी एवं आरती कोडवानी ने दी।
संस्थापक मनीषा तारवा नी,अध्यक्ष काजल लालवानी, माही बुलानी, आगामी अध्यक्ष विद्या गंगवानी एवं सचिव करिश्मा कमलानी के अलावा सभी नये पुराने सदस्य भी अपने संस्था के पद की जिम्मेदारी एवं कार्य के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।इस कार्यक्रम में  सुहिणी सोच के सभी सदस्य सपरिवार आमंत्रित हैं ,कार्यक्रम पश्चात रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09390
मीडिया प्रभारी

Tuesday, March 1, 2022

सिंधु यूथ विंग शंकर नगर का आयोजन डॉ आभा सोनी ने शेयर किए चाइल्ड फ्यूचर के टिप्स

 यूथ विंग शंकर नगर का आयोजन 
डॉ आभा सोनी ने शेयर किए चाइल्ड फ्यूचर के टिप्स 

रायपुर ।

स्थानीय सिंधु पैलेस शंकर नगर में सिंधु यूथ विंग के तत्वावधान में नागपुर की लोकप्रिय सैक्रेटिस्ट डॉ आभा बंग सोनी के नेतृत्व में न्यू एज पेरेंटिंग और डिजिटल डिटॉक्सीफिकेशन के अंतर्गत पूरे दिन का सत्र लिया गया।

इस यादगार कार्यक्रम में बच्चों के व्यवहार , अनुशासन , डिजिटल डिटॉक्स , इमोशनल बिहेवियर , कम्युनिकेशन , न्यू ऐज पेरेंटिंग आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन किया गया।

आज पूरे सत्र में पेरेंट्स भी शामिल थे। पेरेंट्स के साथ कई डाउट्स क्लियर किए गए और दोनों ने सेशन में अच्छे से इंटरेक्शन किया।

सभी उपस्थित जनमानस ने यूथ  विंग के इस लर्निंग इवेंट को भरपूर सराहा और भविष्य में ऐसे प्रयास करने का अनुरोध किया।

यूथ विंग की टीम इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने में पूर्णतः सफल रही। पूज्य पंचायत का यूथ विंग ने आभार व्यक्त किया ।