*दिनांक १० अप्रेल भारतीय सिन्धू सभा छत्तीसगढ़ का सिन्धी भाषा दिवस एवं डॉ हेडगेवार जयन्ति पर सिंधू पैलेस शंकर नगर रायपुर में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*। *कार्यक्रम मे व्याख्यान के मुख्य वक्ता नागपूर से पधारे डॉ श्री विनोद आसूदानी रहे । नेत्रहीन (सूरदास) श्री आसूदानी जी ने अपने ओजस्वी उदबोधन से मंत्रमुग्ध कर दिया*। *उन्होंने श्रद्धेय डॉ हेडगेवार जी द्वारा संस्थापित *राष्ट्रीय*स्वयंसेवक संघ की परिकल्पना का सम्पूर्ण सार स्वरूप प्रस्तुत किया*।
कायक्रम के मुख्य अतिथि श्री उदयलाल शादानी जी थे मुख्य वक्ता श्री डॉ विनोद आसुदानी नागपुर ,श्री साईं मुरलीधर उदासी थे अध्यक्षता श्री लधाराम नैनवानी जी ने की विशेष अतिथि के रूप में श्री रामू रोहरा महापौर धमतरी , सी ए श्री चेतन तारवानी जी ,महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनीता भावनानी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जेठानी जी नेहा अश्पलिया ,नवनिर्वाचित पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी , पार्षद एवम जो १० अध्यक्ष श्री सचिन मेघानी जी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश दरयानी जी बीएसएस संरक्षक श्री अशोक नैनवानी जी मुरली केवलानी अशोक माखीजा, प्रहलाद शादीजा,राजकुमार बजाज राजेश वासवानी, राजेश पोपटानी ,राजेश गुरनानी , प्रताप पोपटानी, टीकम नागवानी आदि उपस्थित थे मंच संचालन बीएसएस प्रदेश महासचिव मुरलीधर शादीजा ने किया और आभार श्री टीकम नागवानी शहर अध्यक्ष ने किया 🙏❤️🙏