geet gata hoo mai......

headlines

Thursday, February 17, 2022

सुहिणी सोच की पिकनिक में भाषा, संस्कार एवं संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

*प्रेस नोट,*
*सुहिणी सोच की पिकनिक में मौज मस्ती  धमाल के साथ भाषा, संस्कार एवं संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा*

सुहिणी सोच संस्था की ओर से  सदस्यों के लिए गंगरेल डैम में पिकनिक का आयोजन किया गया।निर्धारित समय 10:00 बजे शक्ति धाम से गंगरेल डैम के लिए बस रवाना हुई सदस्यों ने वहां पर गेम्स, बलून व सिंधी गानों पर डांस करके खूब मौज मस्ती व धमाल किया एवं बोटिंग का भी मजा लिया।
संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने बताया कि पिकनिक का मुख्य उद्देश्य संस्था में नए सदस्यों का आपस में मेलजोल ,परिचय व एकता बढ़ाना है।इसके साथ ही पिकनिक में सिंधी भाषा को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम सिंधी भाषा में हुए ,बच्चों के संस्कार के विषय में चर्चा हुई तथा सभी माताओं से निवेदन किया गया क़ि अपने बच्चों से अपनी मातृभाषा सिंधी में बात करे ।
उल्लेखनीय बात यह है कि सुहिणी सोच की सफलता देखकर समाज की मांग पर सुहिणी  सोच संस्था की पूरे प्रदेश में शाखाएं खोली जाएगी जिसमें पहली शाखा जगदलपुर में खोलने कीं माँग है जगदलपुर के सदस्यों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें संस्था की कार्यशैली एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला जाएगा ।
पिकनिक में फ़ाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष काजल लालवानी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष विद्या गंगवानी, सचिव करिश्मा कमलानी, पल्लवी चिमनानी, जूही दरयानी, संगीता पुरी, नेहा पंजवानी 
आरती कोडवानी रेखा पंजवानी कृतिका बजाज तमन्ना जसवानी एकता जसवानी
सृष्टि मिरघानी कुसुम नथानी प्रियंका मोटवानी रितु भारानी ज्योति कमलानी
वंशिका माखीजा वीरा बुलचंदानी सुप्रिया तेजवानी जिया तेजवानी किरण रोहरा
गुंजन सोनी  डिंपल पिंकी के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09300
मीडिया प्रभारी

No comments:

Post a Comment