geet gata hoo mai......

headlines

Monday, August 12, 2024

*तारवानी एंड एसोसिएट्स की 26वीं वार्षिक सभा संपन्न*

*तारवानी एंड एसोसिएट्स की 26वीं वार्षिक सभा संपन्न*

*रूपाली सोनी  को बी सी डी अवार्ड एवं मधुर वीरानी और नेहा जोतवानी  को बेस्ट आर्टिकल अवार्ड*

 रायपुर तारवानी एंड एसोसिएट्स चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की 26वीं वार्षिक सभा होटल  किंग्वे  में भव्य रूप से संपन्न की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था के प्रमुख सीए चेतन तारवानी जी एवं अन्य मुख्य सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रुप में रामसाईं  जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती मीना वाधवा जी  शामिल हुए। आगे कार्यक्रम में ऑफिस के सदस्यों को अवार्ड और टाइटल दिया गया इसी बीच कार्यक्रम में मनोरंजन बना रहे इस हेतु एंकर्स द्वारा बीच-बीच में मस्ती के साथ मजेदार ड्रामा किया गया इसके साथ ऑफिस के सदस्यों द्वारा मनमोहक गानों पर डांस किया गया एवं गेम्स खिलाए गए तथा बी.सी.डी (बिआंड द कॉल ऑफ ड्यूटी) अवार्ड रूपाली सोनी , बेस्ट आर्टिकल के अवार्ड से नेहा जोतवानी  और मधुर वीरानी ,बेस्ट स्टाफ मुस्कान शर्मा , बेस्ट स्टाफ एडमिन उमेश पोर्ते,  बेस्ट चेयरमैन वंश थाऊरानी , बेस्ट स्पीकर रोशनी वैद्य,  न्यू कमर का अवार्ड उत्कर्ष चंदक  को दिया गया तथा सीए चेतन कारवानी द्वारा स्पेशल अवार्ड (आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस ) सिए सृजन गुप्ता को दिया गया। पंक्चुअलिटी (अटेंडेंस) अवार्ड में स्टाफ में अर्पण नायक, आर्टिकल में नेहा जोतवानी एवं एडमिन में राजेश निरवान को दिया गया।      
 
वित्तीय वर्ष 24– 25 हेतु आर्टिकल स्टडी मिट  नेता के रूप में नेहा काशवाणी  को चुना गया जो प्रत्येक शनिवार को आर्टिकल स्टडी मिट आयोजित करवाएगी एवं हर्ष रिजवानी , तन्मय अग्रवाल एवं सृजन गुप्ता  आर्टिकलशिप कंपलीट होने पर उन्हें मेमेंटो से सम्मानित किया गया एवं जो इस  वर्ष में सीए बने-सिए सृजन गुप्ता को भी मेमेंटो से सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में आगे तारवानी एंड एसोसिएट्स की सिए सुरक्षा तरवानी द्वारा बताया गया  जिस तरह हमारी फ़ैमिली होती है उस तरह हमारी ऑफिस तारवानी एंड एसोसिएट्स भी एक फ़ैमिली का पार्ट है । 

प्रमुख सीए चेतन तारवानी द्वारा स्पीच दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि जीवन में सबसे पहले महत्व अथवा  रिस्पेक्ट अपने माता पिता को देना की बात कही और आगे उन्होंने यह भी बताया कि अगर अपने गुरु पे विश्वास है तो कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है । 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए भावना अजवानी, सीए सिद्धांत माखीजा, सीए सुरक्षा तारवानी, मनीषा तारवानी, सोमेश तारवानी, अर्पणा नायक, रुपाली सोनी, रोशनी वैद्य, मुकेश मखीजा, हर्ष रिजवानी, मधुर विरानी, मुस्कान शर्मा, सृजन गुप्ता वंश थाऊरानी ,नेहा जोतवानी ,नेहा काशवानी , ज्योति क़हर , उत्कर्ष चंदक , कोमल राठी, दिव्यांशु धनवानी , उपासना देवनानी, गुरमान सिंह  ,लोकेश अग्रवाल ,तुषार सिंह राजपूत ,कशिश एल सिंहनी ,पलक बजाज ,स्नेहा झाबिया ,नज़िया ,प्रियांशु सिंह ,अनिकेत साहू ,अंशु अग्रवाल , नंदनी पठारी, आदि इसके साथ पूर्व सदस्यगण विनोद तारवानी पलक तारवानी अजय तारवानी, मान्य  तारवानी को भी शामिल किया गया।

No comments:

Post a Comment