geet gata hoo mai......

headlines

Tuesday, March 8, 2022

सुहिणी सोच तृतीय शपथ ग्रहण में पाँच श्रेष्ठ**सिंधी महिलाओं का सम्मान करेगी*

*सुहिणी सोच तृतीय शपथ ग्रहण में पाँच श्रेष्ठ*
*सिंधी महिलाओं  का सम्मान करेगी*

सुहिणी सोच तृतीय 
 शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 12 मार्च शनिवार को शाम 6:00 बजे वृंदावन हॉल सिविल लाइन में किया जा रहा है।
संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी ने बताया कि सम्मान हेतु 18 से 45 वर्ष आयु तक की उन  पांच राष्ट्रस्तरीय सिंधी महिलाओं को चयनित किया जाएगा जो शिक्षा (प्रशासनिक सेवा) खेलकूद ,व्यवसाय, कला या समाज सेवा में श्रेष्ठ हो इसके लिए महिला स्वयं भी आवेदन दे सकती है, अवार्ड हेतु कमेटी द्वारा निर्णय लिया जाएगा। सम्मान शॉल,श्रीफल एवं मोमेंटो से संतों एवं अतिथियों के हाथों दिया जाएगा।
आयोजन में अतिथियों के रूप में संत साईं श्री डॉक्टर युधिष्ठिर लाल शदाणी,श्रीमती दीपिका शदाणी,छत्तीसगढ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चेतन  तारवानी,डेप्युटी कलेक्टर रंजना आहूजा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ झूलेलाल साईं की आरती से होगा तत्पश्चात सुहिणी सोच के सदस्यों द्वारा नाट्य प्रदर्शन की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें समाज के हित के लिए उच्च नैतिक संदेश दिया जाएगा। अध्यक्ष काजल लालवानी के भाषण के बाद वार्षिक लेखा जोखा रिपोर्ट माही बुलानी के द्वारा पढ़ी जाएगी। यह जानकारी प्रोग्राम डायरेक्टर सोनम माधवानी एवं आरती कोडवानी ने दी।
संस्थापक मनीषा तारवा नी,अध्यक्ष काजल लालवानी, माही बुलानी, आगामी अध्यक्ष विद्या गंगवानी एवं सचिव करिश्मा कमलानी के अलावा सभी नये पुराने सदस्य भी अपने संस्था के पद की जिम्मेदारी एवं कार्य के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।इस कार्यक्रम में  सुहिणी सोच के सभी सदस्य सपरिवार आमंत्रित हैं ,कार्यक्रम पश्चात रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिणी सोच की मीडिया प्रभारी ज्योति बुधवानी के द्वारा जारी की गई।

*ज्योति बुधवानी*
93039 09390
मीडिया प्रभारी

No comments:

Post a Comment