geet gata hoo mai......

headlines

Wednesday, March 16, 2022

माही बुलानी एवं ज्योति बुधवानी को बेस्ट ऑफ़िसर अवार्ड तीस नए सदस्यों ने लीं शपथ *

*माही बुलानी एवं ज्योति बुधवानी को बेस्ट ऑफ़िसर अवार्ड तीस नए सदस्यों ने लीं शपथ *

*महिलाओं के हुनर क़ो निखारने एवं उनके ज्ञानवर्धन में लगी है सुहिनी सोच*- दीपिका शदाणी भाभी माँ 

*सिंधी संस्कृति सभ्यता एवं भाषा क़ि रक्षा एवं विकास में सही भूमिका निभा रही है सुहिणी सोच*- श्रीचंद सुंदरानी 

सुहिनी सोच संस्था का तृतीय  शपथ ग्रहण एवम् सम्मान समारोह वृंदावन हॉल ,सिविल लाइंस में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल सांई जी की आरती एवम् सिंधी प्रश्नोत्तरी से की गई,तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।संस्था की संस्थापक मनीषा तारवानी जी ने कहा कि,हमारी सुहिनी सोच संस्था महिलाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करती है,जिसके द्वारा हर महिला अपने घर के साथ साथ समाज व देश में भी अपना योगदान दे सकती है।साथ ही सिंधी भाषा में कार्यक्रमों द्वारा , सिंधी भाषा व सिंधी संस्कृति को आगे बढ़ाने में सहयोग देने की बात कही।
संस्था की अध्यक्ष काजल लालवानी द्वारा स्वागत भाषण,सचिव माही बुलानी द्वारा वर्ष भर के कार्यों का विवरण एवम् कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा द्वारा  संस्था की आय -व्यय की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सिंधी नाट्य प्रदर्शन एवम् डांस भी किया गया ,जिसका मुख्य उद्देश्य सुहिनी सोच संस्था के कार्यों से अवगत कराना , एवम् सिंधी भाषा व संस्कृति का विकास करना था।
इस कार्यक्रम में विभिन्न  क्षेत्रों से चुनी गई पाँच महिलाओं क़ो श्रेष्ठ सिंधी अवार्ड से नवाजा गया।जया गोकलानी याशिका इसवानी काजल सचदेव नीलम वाधवानी एवं इशानी तोलानी  साथ ही सुहिनी सोच का श्रेष्ठ ऑफिसर अवार्ड माही बुलानी एवम् ज्योति बुधवानी को दिया गया।
इस कार्यक्रम में नई अध्यक्ष विद्या गंगवानी ने  शपथ ली,साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने एवम्  
 30 नए  सदस्यो ने  भी शपथ ली।
नई कार्यकारिणी में सचिव 
करिश्मा कमलानी,उपाध्यक्ष पल्लवी चिमनानी,नीलिमा आहूजा,ज्योति बुधवानी,जूही दरयानी,दीक्षा बुधवानी
 एवम् निर्देशिका कृतिका बजाज ,मुस्कान लालवानी पूनम बजाज सोनिया इसरानी तमन्ना जसवानी शालिनी पृथ्यानी लक्ष्मी बजाज एकता जसवानी रेखा पंजवानी आरती मयानी कोषाध्यक्ष सुमन पाहुजा मीडिया प्रभारी माही बुलानी नेहा पंजवानी  एवम् संगीता पुरी सहसचिव आरती कोडवानी एवम् ग्रीटर सोनम माधवानी है।कार्यक्रम का संचालन सोनम माधवानी एवम् आरती कोडवानी ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ से    दीपिका शदाणी जी जिन्होंने कहा महिलाओं के हुनर क़ो निखारने एवं उनके ज्ञानवर्धन में लगी है सुहिनी सोच जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा इसलिए सुहिणी सोच क़ी सदस्यता में निरंतर वृधि हो रही है  , छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद सुंदरानी जी ने बताया सिंधी संस्कृति सभ्यता एवं भाषा क़ि रक्षा एवं विकास में सही भूमिका निभा रही है सुहिणी सोच । यदि ऐसा प्रयास महिलाओं द्वारा किया जाता तो हमें अब भाषा के विलुप्त होने का डर नहीं है , भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन तारवानी जी कहा हर किसी के अंदर लीडर विद्यमान है बस ज़रूरत उसे जगाने कीं ज़ो सुहिणी सोच संस्था बेहतर ढंग से कर रही है  , डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा जी एवम् डॉ. संजय लालवानी जी  भी उपस्थित हुए।साथ ही विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवम् सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक एवम् समाजसेवी उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम में सुहिनी सोच की पूरी टीम अपने परिवार के साथ उपस्थित थी।कार्यक्रम की समाप्ति नवनिर्वाचित  सचिव करिश्मा कमलानी ने आभार व्यक्त कर किया।

प्रेस विज्ञप्ति सुहिनी सोच की मीडिया प्रभारी माही बुलानी द्वारा जारी की गई।

माही बुलानी
मीडिया प्रभारी
+91 9993150008

No comments:

Post a Comment