geet gata hoo mai......

headlines

Wednesday, March 16, 2022

सरण्डी अंतागढ़ में निशक्त वर्ग के लिए समाज कल्याण विभाग का जनकल्याणकारी कार्यक्रम सम्पन्न

समाज कल्याण विभाग द्वारा दिनाँक 16.03.22 को दूरस्थ स्थान ग्राम पंचायत सरण्डी अन्तःगढ़ जहाँ से दिव्यांग, वृद्ध एवं निराश्रित लोग चलकर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तक नहीं पहुंच पाते और वो शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं ऐसी जगह सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन निराकरण एवं दिव्यांग जनों को शत प्रतिशत प्रमाणीकरण/UDID कार्ड बनाये जाने हेतु ब्लॉक स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। 
    उक्त कार्यक्रम में 190 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ जिसमें 129 हितग्राहियों का मेडिकल प्रमाण पत्र  एवं  56 हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 90 हितग्राहियों का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया गया दिव्यांग हितग्राहियों में से 1 हितग्राहियों को सीपी चेयर , 2 हितग्राहियों को व्हीलचेयर,  4 हितग्राहियों को छड़ी तथा  3 हितग्राही को बैसाखी प्रदान किया गया ।
    उक्त कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत सरण्डी जोहित कुमार राणा, सरपंच ग्राम पंचायत कलेपरस श्रीमती देवशिला मरकाम उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती सिनीवाली गोयल, एवं समाज कल्याण विभाग तथा जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment