geet gata hoo mai......

headlines

Sunday, October 10, 2021

*गौसेवा ईश्वर सेवा*

 
गौपष्टमी के दिन गाय और बछड़े तथा गोपाल की पूजन का विधान है। *शास्त्रों में कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन गायों को भोजन खिलाता है, सेवा करता है तथा गायों का मंत्रोचार विधि से पूजन करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।*
*गाय को मां का दर्जा दिया गया है। जिस प्रकार एक मां अपनी संतान को हर सुख देना चाहती है, उसी प्रकार गौ माता अपने सेवकों को अपने कोमल हृदय में स्‍थान देती हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं।* ऐसी मान्‍यता है कि *गोपष्‍टमी* के दिन गौसेवा करने वाले व्‍यक्‍ति एवम उसके परिवार के संकट दूर हो जाते है
 बढ़ते कदम ने *घायल व बीमार गौमाता के उत्थान* के लिए *प्रभु श्री राम* की *माता कौशल्या धाम* चंदखुरी रोड मुरेठी स्थित आपकी अपनी *बढ़ते कदम गौशाला* में गोपष्टमी के अवसर पर विशेष रूप से *108 गौपूजन* का कार्यक्रम रखा है जिसे *महाराज सिंधु मंडल* के मार्गदर्शन में  मंत्रोचार एवम हवन पूजन के साथ किया जाएगा आप सभी सम्मानीय जन इस कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित है 

जानकारी हो कि *आपकी अपनी संस्था बढ़ते कदम* ने *दुर्घटनाग्रस्त और दूध ना देने वाली गायों* के सरंक्षण का बीड़ा उठाया है और सर्वसमाज के सहयोग से गोपष्टमी पर हुए गौपूजन की राशि से सालभर इन गौमाता की देखभाल की जाती है *विगत 8 वर्षों में संस्था ने एक्सीडेंटल और बीमार 750 गायों की सेवा की है वर्तमान में 194 गौमाता निवासरत है।* 

कार्यक्रम💐💐
दिनाक- *14 नवम्बर 2021 रविवार*
समय- *दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक*
स्थान- *बढ़ते कदम गौशाला मुरेठी*
*संपर्क सूत्र*
*9329103090, 8344890000*

निवेदक🙏🙏
*बढ़ते कदम परिवार*

No comments:

Post a Comment