geet gata hoo mai......

headlines

Tuesday, October 12, 2021

लघुकथा सवाल

आज एक स्कूल में शिक्षकों को अनोखा अनुभव हुआ।
स्कूल में झामलू नाम का एक बालक है।
कक्षा शिक्षक उसकी कॉपी चैक कर रहे थे।
कॉपी के फ्रन्ट में अपने नाम के साथ झामलू ने अपनी कक्षा भी लिखी हुई थी, जिसे देख शिक्षक चकित रह गए।
उसमें कक्षा :- 30 री, लिखा हुआ था।
शिक्षक ने झामलू को करीब बुलाया और समझाया कि, कक्षा 3 री या कक्षा तीसरी लिखा जाता है। इस प्रकार कक्षा 30 री लिखना सही नहीं है।
इसपर झामलू ने शिक्षक को एक अन्य शब्द दिखाया और वो शब्द था - 40 गाँव।
फिर झामलू ने प्रश्न किया कि, यह शब्द 40 गाँव ( चालीसगाँव ) पढ़ा जाता है तो फिर 30 री को ( तीसरी ) क्यों नहीं पढ़ा जाएगा ??
आपने 3 री बताया है, उसे तो तीनरी पढ़ा जायेगा🤔🤔

प्रस्तुति 
रवि के गुरुबक्षणी 
स्ट्रीट 5 धर्मशाला के सामने गुरुबक्षणी निवास रविग्राम तेलीबांधा रायपुर छग 492006 
मोबाइल 8109224468

No comments:

Post a Comment