geet gata hoo mai......

headlines

Tuesday, January 4, 2022

जबक

Zabak زبک : तेरी दुनिया से दूर चले होकर मजबूर

ज़बक زبک एक हिंदी/उर्दू एक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जो भारतीय सिनेमा में 1 जनवरी 1961 को रिलीज हुयी थी। और इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन होमी वाडिया ने अपने वाडिया प्रोडक्शंस के बैनर तले किया था।

सी एल कैविश द्वारा लिखित कहानी के जरिये निर्देशक ने समाज की बहुत पुरानी गरीब और अमीरी की दशा को दिखाने का प्रयास किया है , कि किस तरह से एक गरीब लड़का एक अमीर राजकुमार के प्रेम में पड़कर अपने खुशहाल परिवार को खो देता है।

इस फिल्म की सफलता के बाद इसको तमिल भाषा में अरबु नट्टू अज़गी नाम से बनाया गया और दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी इस फिल्म में सफल फिल्मों में अपना नाम दर्ज़ करवाया।

●Songs & Cast
इस फिल्म में संगीत चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने दिया है और गीतों के बोल लिखे हैं प्रेम धवन ने – “तुझको मैं जान गई”, “तेरी दुनिया से दूर चले होकर मजबूर” , “शमा जले अरमानों की”, “मुझे मुबारक पुरानी यादें”, “तेरी तकदीर का सितारा”, “महलों ने छिन लिया बचपन का प्यार मेरा”, “जाने कैसा छाने लगा नशा” . इसके सभी गाने पसंद किये गए मगर “तेरी दुनिया से दूर चले होकर मजबूर” लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया ये गण उस समय में जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया। बाकी के गायकों में गीता दत्त, बलबीर, महेंद्र कपूर और मुकेश।फिल्म में क्लासिक सिनेमा के सुपरस्टार महिपाल ने मुख्य किरदार हाज़ी और ज़बक का अभिनय किया है और उनके साथ राजकुमारी ज़ैनब के किरदार में अभिनेत्री श्यामा दिखी हैं। बाकी के कलाकारों में मनहर देसाई, बी. एम. व्यास, उमा दत्त, अचला सचदेव , साहिरा,कृष्णा कुमारी, बाबू राजे और सरदार मंसूर ने भी इस फिल्म में वो अभिनय किया है जिसकी प्रशंसा आज भी की जाती है।

इस फिल्म में संगीत चित्रगुप्त श्रीवास्तव ने दिया है और गीतों के बोल लिखे हैं प्रेम धवन ने – “तुझको मैं जान गई”, “तेरी दुनिया से दूर चले होकर मजबूर” , “शमा जले अरमानों की”, “मुझे मुबारक पुरानी यादें”, “तेरी तकदीर का सितारा”, “महलों ने छिन लिया बचपन का प्यार मेरा”, “जाने कैसा छाने लगा नशा” . इसके सभी गाने पसंद किये गए मगर “तेरी दुनिया से दूर चले होकर मजबूर” लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया ये गण उस समय में जनता द्वारा बेहद पसंद किया गया। बाकी के गायकों में गीता दत्त, बलबीर, महेंद्र कपूर और मुकेश।

फिल्म में क्लासिक सिनेमा के सुपरस्टार महिपाल ने मुख्य किरदार हाज़ी और ज़बाक का अभिनय किया है और उनके साथ राजकुमारी ज़ैनब के किरदार में अभिनेत्री श्यामा दिखी हैं। बाकी के कलाकारों में मनहर देसाई, बी. एम. व्यास, उमा दत्त, अचला सचदेव , साहिरा,कृष्णा कुमारी, बाबू राजे और सरदार मंसूर ने भी इस फिल्म में वो अभिनय किया है जिसकी प्रशंसा आज भी की जाती है।

●Interesting Facts
ज़बाक एक एक्शन हिंदी ड्रामा फिल्म थी जो पूरी दुनिया में 4 भाषाओँ में रिलीज़ हुयी हिंदी , उर्दू, पारसी और तुर्किश।
जहाँ यह फिल्म भारत में 1 जनवरी 1962 को रिलीज़ हुयी वही पर यह ईरान में 15 मई 1962 में रिलीज़ हुयी।

साभार ~ भूले बिसरे नगमे

No comments:

Post a Comment