geet gata hoo mai......

headlines

Friday, December 24, 2021

डॉ राही मासूम रज़ा

डॉ. राही मासूम रज़ा, उर्दू साहित्य का एक बड़ा नाम, एक वास्तविक विद्वान व्यक्ति जिनकी पकड़ उर्दू और हिन्दी दोनों जुबानों पर काबिले तारीफ़ रही। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले गंगौली गांव में जन्मे राही साहब दुर्भाग्यवश बचपन में ही पोलियो ग्रस्त हो गए जिसके वजह से विद्यालय की पढ़ाई के बाद इन्हें लंबा विराम लेना पड़ा, बावजूद इसके उन्होंने परिस्थितियों से समझौता नहीं किया और अपने गृहनगर से बारहवीं पास करने के बाद भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और B.A.+ M.A.+PhD उर्दू साहित्य में इन्होंने इसी इसी संस्थान से पूरा किया।  PhD में इनका 'शोध-शीर्षक' "तिलिस्म-ए-होशरुबा" रहा जो जादुई कहानियों पर आधारित एक संग्रह था। कुछ वर्षों तक आपने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य किया तथा विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष (H.O.D.) के पद पर सुशोभित रहे। अपने शिक्षण कार्य से विराम लेकर आप अपना पूरा समय साहित्य रचनाओं को समर्पित करने तथा फिल्मों के लिए कहानीकार के तौर पर काम करने के उद्देश्य से 1968 में बंबई आ गए। बंबई रहते हुए आपने अपनी सुप्रसिद्ध उपन्यास कृति "आधा-गांव" की रचना की। इसके अतिरिक्त 'दिल एक सादा कागज', 'ओस की बूंद', 'हिम्मत जौनपुरी' जैसे उपन्यासों की भी रचना की। 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले भारत के जांबाज फौजी परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जीवनी "छोटे आदमी की बड़ी कहानी" को लिखा जिसे भारतीय पाठकों और साहित्य प्रेमियों ने खूब सराहा। सबसे मज़ेदार बात यह कि उनकी ये सभी कृतियां हिन्दी भाषा में थीं क्योंकि डॉ. राही ने कहा कि हिन्दी में होने पर देश की ज्यादा से ज्यादा आवाम इनको पढ़ सकेगी, उर्दू हर कोई नहीं समझ सकता। टोपी शुक्ला, नीम का पेड़, सीन-75 भी आपके कुछ लोकप्रिय उपन्यास रहे। इस सब के अतिरिक्त आपने उर्दू की ढेरों नज़्मों और ग़ज़लों को लिखा। आपको सर्वाधिक प्रसिद्धि हिन्दी भाषा के पौराणिक टेलीविजन धारावाहिक महाभारत (1988) के संवाद को लिखने के कारण मिली। महाभारत के संवाद से आपकी लेखनी का लोहा संपूर्ण भारत वर्ष ने माना तथा महाभारत ने रिकॉर्ड 86% टेलीविजन रेटिंग अर्जित किया। आपने फिल्म 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' के लिए Best Screenplay Writer का Filmfare पुरस्कार पाया

No comments:

Post a Comment