geet gata hoo mai......

headlines

Tuesday, December 28, 2021

राजकुमार एक डायलॉग अनेक

सनकी, अक्खड़, बेबाक और मुंहफट. ये वो विशेषण है जो एक्टर राजकुमार के लिए इस्तेमाल किए जाते थे राजकुमार अपने दौर के वो एक्टर थे, जिन्हें फिल्मों में अपनी रौबीली आवाज और दमदार डायलॉग्स के अलावा उनकी तुनकमिजाजी के लिए भी जाना जाता है
लेकिन उनका दूसरा पहलू भी था. विलेन पर हावी रहने वाले राजकुमार अपने साथी कलाकारों को भी कई बार अपनी बातों से लाजवाब कर देते थे वह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से थे जो असल जिंदगी में भी मजाकिया, स्पष्ट और हाजिर जवाब थे. बिना लागलपेट अपनी बात कहने वाले. फिर सामने चाहे गोविंदा हो या धर्मेन्द्र उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स भी उनके इस अंदाज को जानते थे. यहाँ हम उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे ही मजेदार किस्से बताने जा रहे हैं.
(1) जंजीर फिल्म ने अमिताभ बच्चन को रातों रात स्टार बना दिया लेकिन अभिताभ डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पहली पसंद नहीं थे प्रकाश मेहरा राजकुमार को फिल्म में लेना चाहते थे वह स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के पास पहुंचे उन्हें अपनी मंशा बताई लेकिन राजकुमार के जवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके जैसा कोई नहीं हो सकता राजकुमार ने उनसे कहा तुम्हारे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है हम फ़िल्म तो दूर तुम्हारे साथ एक मिनट और खड़ा होना बर्दाश्त नहीं कर सकते.
जाहिर सी बात है जंजीर में राजकुमार नहीं थे
(2) राजकुमार की कुछ मजेदार आदतें भी थी जैसे वो अपने साथी कलाकारों को उनके असली नाम से नहीं बुलाते थे जैसे वह धर्मेन्द्र को जितेंद्र और जितेंद्र को धर्मेंद्र कहते थे एक बार किसी ने उनसे पूछा कि राजकुमार ऐसा क्यों करते हैं इस पर राजकुमार साहब ने कहा 
राजेंद्र हो या धर्मेन्द्र या जितेंद्र या फिर बंदर क्या फर्क पड़ता है राजकुमार के लिए सब बराबर हैं.
(3)  राजकुमार के कई किस्सों में न सिर्फ एक्टर्स बल्कि उस दौर की मशहूर एक्ट्रेसेस भी शामिल है ऐसा ही एक मजेदार वाक्या 'जीनत अमान' के साथ हुआ वो भी तब जब वो टॉप एक्ट्रेसस की कटेगरी में शामिल हो चुकी थी एक फंक्शन में जीनत अमान अपनी तारीफ राजकुमार से सुनने के लिए उनके पास पहुंच गई राजकुमार ने देखते ही कहा माशाअल्लाह शक्ल-सूरत से तो बहुत सुन्दर लगती हो फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करती ?''
(4) सिंगर बप्पी लहरी को कौन नहीं जानता सोने के गहनों से लदा आदमी वो भी राजकुमार के ह्यूमर के शिकार हो चुके हैं हुआ ऐसा कि एक बार किसी पार्टी मेें राजकुमार और बप्पी लहरी पहली बार मिले राजकुमार ने उन्हें देख कर कहा, ''वाह, शानदार. एक से एक गहने, बस मंगलसूत्र की कमी रह गई हैं.'' और ये बात सुनकर बप्पी लहरी राजकुमार साहब को गले मिलकर हंसने लगे.
(5) गोविंदा और राजकुमार का भी एक मजेदार किस्सा हैं  दोनों फिल्म जंगबाज के सेट पर थे शूटिंग चल रही थी गोविंदा घर से जो शर्ट पहनकर आए थे उसे देखते ही राजकुमार उनकी तारीफ करने लगे गोविंदा ने कहा सर अगर आपको ये शर्ट इतनी पसंद आ रही है तो आप इसे रख लीजिये राजकुमार ने शर्ट ले ली दो दिन बाद गोविंदा ने देखा कि राजकुमार ने उनकी शर्ट का रूमाल बनवाकर अपनी जेब में रखा हुआ है.
(6) 1968 में फिल्म 'आंखें' आई थी डायरेक्टर थे रामानंद सागर और हीरो थे धर्मेंद्र लेकिन किस्सा राजकुमार से जुड़ा है डायरेक्टर राजकुमार को फिल्म में लेना चाहते थे डायरेक्ट उनके घर पहुंचे और फिल्म की कहानी सुनाई राजकुमार ने अपने पालतू कुत्ते को आवाज लगाई और उनसे पूछने लगे कि क्या वो फिल्म में काम करेगा? कुत्ते के कुछ न कहने पर राजकुमार ने रामानंद सागर से कहा ''देखा! ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करना चाहेगा.'' रामानंद सागर वहां से चले गए और फिर दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.
(7) इंडस्ट्री के यही कलाकार नहीं जिन पर राजकुमार ने अपने बिना सिर पैर के बम फेंके हो इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं दरअसल बात उन दिनों की है जब जंजीर फिल्म हिट हो चुकी थी और अमिताभ एक पार्टी में लोगों की वाहवाही लूट रहे थे और उसी पार्टी में राजकुमार को बुलाया गया था अपने टाईम के मुताबिक राजकुमार वहां पहुंच गए और पार्टी मेें सब लोग अमिताभ के सूट की बहुत तारीफ कर रहे थे यह सुनकर राजकुमार ने अमिताभ को अपने पास बुलाया और कहा वाह तुम्हारे सूट की तो लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं भई हमें भी बहुत पसंद आया तुम्हारा सूट यह सुनकर अमिताभ खुश हुए और उन्होंने जल्दी से उस शॉप का पता राजकुमार को दे डाला। मगर अंत में राजकुमार ने कहा मुझे अपने घर के लिए परदे सिलवाने है यह सुनकर अमिताभ मुस्कुराने लगे।।
(8) बॉलीवुड में ये तो सब मानते हैं कि राजकुमार दिल के एक दम साफ लेकिन मुंहफट इन्सान थे। एक बार की बात  हैं कि उनके पास एक प्रोड्यूसर आया जो उन्हें अपनी फिल्में मेें साइन करना चाहता था लेकिन काम के पैसे कम दे रहा था राजकुमार साहब ने पूछा फिल्म करने के कितने  पैसे दोगे प्रोड्यूसर ने कुछ पैसे बोले तो उन्होंने कहा ''इतने पैसों में तो उस गोरखे को ले जाओ।'' बताया जाता है कि राजकुमार का इशारा ''डैनी डेंजोंगपा" की ओर था।
(9) सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया हिट हो जाने के बाद सूरज बड़जात्या ने पार्टी रखी थी नशे में चूर सलमान खान को सूरज बड़जात्या सबको मिलवा रहे थे इसके बाद सूरज सलमान को राजकुमार से मिलवाने ले गये जब सलमान राजकुमार से मिले तब उन्हें जानते हुए भी इग्नोर किया और पूछा कि आप कौन? यह सुनते ही राजकुमार भड़क गये और उन्होंने खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी राजकुमार ने सलमान खान को झाड़ लगाते हुए कहा ''बरखुरदार" यह बात अपने पिता 'सलीम खान' से पूछना कि मैं कौन हूं?" यह सुनते ही सलमान खान का नशा चुटकियों में उतर गया जिसके बाद से सलमान खान को अपनी गलती का एहसास हुआ और जब भी वह कहीं जाते और वह बड़े अदब से राजकुमार से मिलते थे।
(10) एक किस्सा 'मेरा नाम जोकर' फिल्म बनाते वक्त भी हुआ था फिल्म मेें तीसरे रोल के लिए राजकपूर राजकुमार को लेना चाहते थे लेकिन राजकुमार ने सीधे उस रोल को करने से मना कर दिया था उनका कहना था कि वो धर्मेन्द्र और मनोज कुमार की तरह ऐसा वैसा गेस्ट रोल नहीं करना चाहते इस बात से राजकपूर चिढ़ गए दोनों में आपस में तू तू मैं मैं होने लगी बात इतनी बढ़ गई थी कि राजकुमार ने ये कह दिया कि वो उनसे काम मागने नहीं आये राजकपूर अपनी जरूरत के लिये उनके पास आये थे इससे दोनों के बीच कटुरता बढ़ गई राजकपूर ने इसका बदला लेने के लिए अपनी फिल्म के गाने "कहता हैं जोकर सारा जमाना" के लिए राजकुमार के डुप्लीकेट को कास्ट कर लिया था ।
(11) लेकिन मीना कुमारी के सामने राजकुमार की सारी हेकड़ी निकल जाती थी राजकुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था मीनाकुमारी जब फिल्म के सेट पर मेरे साथ आती थी तो मेरी आवाज दब जाती थी मेरी आवाज़ नहीं निकलती थी उनके सामने और राजकुमार मीना कुमारी को देखकर अक्सर अपने डायलॉग भूल जाया करते थे राजकुमार ने कहा था कि मेें वो खुश नसीब इंसान हूँ। जो मीना कुमारी जैसी अदाकारा के साथ मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिला 
(12) आपको बता दें कि राजकुमार ने मीना कुमारी के साथ 6 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 4 फिल्में गोल्डन जुबली सुपरहिट हैं
जैसे - #दिल_अपना_और_प्रीत_पराई-1960 #दिल_एक_मन्दिर-1963 #काजल-1963 #पाकीज़ा-1972

No comments:

Post a Comment