geet gata hoo mai......

headlines

Saturday, December 4, 2021

एक रुका हुआ फैसला मूवी गाथा

" एक रूका हुआ फैसला (1986) " अमेरिकन फिल्म ' 12 Angry Men (1957) ' का हिंदी रूपांतरण जिसका निर्देशन किया आर्ट फिल्मों के जाने माने निर्देशक बासु चटर्जी जी ने ।
जहाँ बालीवुड फिल्मों के 4-5 मिनट के एक गाने में 36 लोकेशन्स और 10-15 ड्रेसेस बदले जाते हैं वहीं ये 2 घंटे की पूरी फिल्म एक छोटे से कमरे में शूट की गई और सिर्फ 12 पुरूष कलाकारों को लेकर । लेकिन फिर भी ये फिल्म 1 सेकण्ड के लिए भी बोरिंग नहीं लगती । कहानी शुरू होती है एक लड़के के मुकदमे से जिस पर अपने पिता के कत्ल का इल्जाम है लेकिन अदालत किसी फैसले पर नहीं पहुँच पाती है इसलिए 12 सदस्यों की एक टीम बनाई जाती है जिनको इस मुकदमे में पेश किये गये सबूतों और गवाहों पर बारीकी से जाँच करने के लिए कहा जाता है और ये भी कहा जाता है कि चाहे ये टीम लड़के दोषी साबित करे या निर्दोष सभी 12 सदस्यों का एकमत होना आवश्यक है । मुकदमे पर बहस करते वक्त लड़के को दोषी ठहराने के लिए कुछ सदस्यों द्वारा ऐसे तर्क दिये जाते हैं जो उनके शिक्षित और सभ्य होने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है मसलन कोई लड़के को इसलिए दोषी मानता है कि वो निचले तबके से आता है तो कोई इसलिए दोषी मानता है क्योंकि उनका बेटा उनको छोड़ कर भाग जाता है । अंत में लड़का निर्दोष साबित होता है लेकिन बहस में सदस्यों द्वारा जिस तरह का तर्क दिया जाता है और व्यवहार किया जाता है वो हैरानी में डालता है ।

No comments:

Post a Comment