geet gata hoo mai......

headlines

Saturday, December 4, 2021

धर्मपुत्र मूवी

...................................................
Shashi Kapoor
Died: 4 December 2017
..................................................
'धर्मपुत्र'-(1961) -अभिनेता शशि कपूर की बतौर नायक पहली फिल्म 
यश चोपड़ा को आज भले ही 'रोमांस का बादशाह' कहा जाता है लेकिन उन्होंने अपने भाई बी.आर चोपड़ा के बैनर तले 'धूल का फूल '(1959 ) और 'धर्मपुत्र'(1961) जैसी सामाजिक फिल्मे भी निर्देशित की थी ...एक ऐसी ही फिल्म 'धर्मपुत्र' थी यश चोपड़ा की 'धर्मपुत्र' एक राजनैतिक फिल्म थी जो आज़ादी से पहले और आज़ादी के बाद की दिल्ली की कहानी बयां करती है और देश को मिली आज़ादी के बाद हिन्दू मुस्लिम के बीच उपजी नफरत का सटीक चित्रण करती है नायक दलीप का रोल शशि कपूर ने निभाया है व्यस्क होने के बाद 'धर्मपुत्र' उनकी पहली फिल्म थी लेकिन धर्मपुत्र' को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली बल्कि इसकी स्क्रीनिंग के दौरान दिल्ली के सिनेमा घरो में जम कर बवाल हुआ जब धर्मपुत्र' रिलीज़ हुई तो सिनेमा घरो में आये उन दर्शको ने अपने आप को फिल्म के नायक दलीप (शशि कपूर) के साथ जुडा हुआ महसूस किया लिहाजा परदे पर शशि कपूर के लगाए धार्मिक नारो के जवाब में नारे लगती थे और माहौल तनावपूर्ण हो जाता था और दंगे जैसे हालत बन जाते थे ऐसा घटनाये फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान देश के अन्य भागो में भी हुई कई सिनेमा घरो के मालिकों ने खुद ही 'धर्मपुत्र 'के शो रद्द कर दिए और आखिर में  तत्कालीन सरकार ने धार्मिक सौहार्द बिगड़ने के डर से बाकायदा सेंसर बोर्ड से पास हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'धर्मपुत्र 'पर पूरे भारत में प्रतिबन्ध लगा दिया 
तमाम कई तरह के केस दर्ज़ हुए ,तमाम क़ानूनी जद्दोजहद के बाद जब फिल्म दोबारा रिलीज़ हुई तो इसे दर्शक नहीं मिले इससे हताश होकर यश चोपड़ा ने फिर कभी कोई भी सामाजिक ,राजनैतिक फिल्म नहीं बनाने का प्रण लिया और उनकी रोमांटिक फिल्मो के बनने का सफर शुरू हुआ ....
'धर्मपुत्र 'के बाद यश चोपड़ा ने फिर कभी भी कोई राजैतिक फिल्म नहीं बनाई 
...................................................................................
पवन मेहरा
#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की ✍️. 
 

No comments:

Post a Comment