geet gata hoo mai......

headlines

Thursday, November 25, 2021

देव आनंद के काले कोट पर कोर्ट का बैन

❥︎..#Dev Anand के काला कोट पहनने पर कोर्ट ने लगा दी थी रोक, ये थी वजह, लीजेंड एक्टर देव आनंद को कोई ना दे पाया टक्कर.....
       बॉलीवुड में कई एक्टर आए और गए लेकिन कोई भी लीजेंड देव आनंद(Dev Anand) जैसा नहीं आया. देव आनंद साहब ने अपने टैलेंट से करीब 6 दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया था. देव आनंद की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी का हर कोई दीवाना था. उनके जैसा डायलॉग डिलीवरी देने वाले एक्टर ने अभी तक इंडस्ट्री में एंट्री नहीं ली. देव आनंद ने अपने हुनर, अदाकारी और रूमानियत के जादू से लाखों फैंस बनाए थे. उनका जादू फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता था. देव आनंद साहब अपने जमाने के फैशन आइकन माने जाते थे. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते थे.. ..

✰देव आनंद ने अपने जमाने में काले कोट को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. काला कोट पहनकर जब देव आनंद साहब पब्लिक प्लेस में निकल जाते थे तो लोग उनकी झलक पाने के लिए दीवाने हुए जाते थे. देव आनंद के काला कोट और व्हाइट शर्ट इतना पॉपुलर हुआ था कि हर कोई उनके जैसे लुक को पाने के लिए कॉपी करता था लेकिन देव आनंद के लुक को कोई टक्कर नहीं दे पाया. ऐसा बताया जाता है कि देव आनंद जब पब्लिक प्लेस में काला कोट पहनकर निकल जाते थे तो लड़कियां दीवानी हो जाती थीं. इतना ही नहीं अपनी छत से कूदने को भी तैयार रहती थीं. ..

✰देव आनंद के लिए लोगों की दीवानगी को देखते हुए कोर्ट ने पहली बार किसी एक्टर के पहनावे के मामले में दखल दिया था. कोर्ट ने देव आनंद के पब्लिक प्लेस में काला कोट पहनने पर बैन लगा दिया था. देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' से की थी लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली थी लेकिन 1948 में देव आनंद की फिल्म 'जिद्दी' ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 'जिद्दी' से देव आनंद स्टार बन गए थे. देव आनंद ने अपने हुनर से करीब 6 दशकों तक फैंस के दिलों पर राज किया है.

No comments:

Post a Comment