geet gata hoo mai......

headlines

Friday, November 26, 2021

नवीन निश्चल

हम दोनों मिल के,कागज पे दिल के, चिट्ठी लिखेंगे जवाब आएगा :- 

हिंदी सिनेमा में चढ़ते सूरज को सलाम करने और डूबते सूरज से किनारा कर लेने वालों के किस्से जब सुनाए जाते हैं, तो उनमें अभिनेता नवीन निश्चल का नाम खासतौर से लिया जाता है। एक जमाना था जब नवीन निश्चल ने फिल्म परवाना में अमिताभ बच्चन के साथ एक फ्रेम में खड़े होने से इंकार कर दिया था, फिर गुरबत के ऐसे दिन भी आए जब काम पाने के लिए उन्होंने उन्हीं अमिताभ बच्चन की मदद ली और फिल्म देशप्रेमी में उनके साथी कलाकार के तौर पर काम किया। 

सन 1971 में निर्देशक मोहन सहगल ने उन्हें अपनी फिल्म 'सावन भादो' में काम दिया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद नवीन के सामने फिल्म निर्माताओं की लाइन लग गई। इसके बाद उन्होंने बुड्ढा मिल गया, परवाना, वो मैं नहीं, विक्टोरिया नंबर 203, धर्मा, हंसते जख्म जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

नवीन निश्चल ने जितनी रफ्तार से फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई, उतनी ही जल्दी शोहरत उन्हें छोड़कर जाने भी लगी। वजह थी साथी कलाकारों का सम्मान न करना। शूटिंग के वक्त तरह तरह के नखरे करना और निर्माता निर्देशकों की सलाहों को तवज्जो न देना। फिर एक दिन वो भी आया जब वह मुंबई के मेट्रो थियेटर में एक फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे। अपनी गाड़ी से वह उतरे तो मीडिया वालों ने उनकी फोटो खींचनी शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही फोटोग्राफरों को पता चला कि ये तो नवीन निश्चल हैं, उन्होंने अपने कैमरे नीचे कर लिए।

19 मार्च 2011 को नवीन निश्चल अपने दोस्तों निर्माता गुरदीप सिंह और अभिनेता रणधीर कपूर के साथ होली मनाने पुणे जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने गुरदीप को गाड़ी का एसी कम करने के लिए कहा। गुरदीप के एसी कम करने के कुछ ही देर बाद नवीन को दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 फ़िल्म "तुम्हारी कसम " का यह सुपर डुपर हिट गीत। आवाजें है मुकेश और आशा भोसले की ।गीतकार आनंद बक्षी , संगीतकार राजेश रोशन

Tumhari Kasam // Mukesh _ Asha

 #भूलेबिसरेगीत #भूलेबिसरेनगमे #Mukesh

No comments:

Post a Comment